Follow Us:

अब 29 नहीं 22 मार्च को शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, डेटशीट देखें

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने टर्म-दो परीक्षाओं का अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा दो कक्षा की टर्म दो परीक्षा संचालन के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है और इनकी डेटशीट भी निर्धारित कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दसवीं कक्षा की टर्म दो परीक्षाएं 26 मार्च से लेकर आठ अप्रैल तक होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र 8:45 बजे 12 बजे तक होंगी जिसमें परीक्षा देने वाले 90 हजार 625 परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा जमा दो कक्षा की परीक्षाएं 22 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक सांयकालीन सत्र 1:45 से लेकर पांच बजे तक होंगी जिसमें 87 हजार 771 विद्यार्थी टर्म दो की परीक्षा देंगे।

2121 परीक्षा केंद्र हुए स्थापित

परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने अभी तक प्रदेश भर में 2121 परीक्षा केंद्र स्थापित कर लिए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने बताया शिक्षा बोर्ड की ओर से इससे पूर्व दोनों ही कक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी कर दी थी, लेकिन अब पता चला है कि अप्रैल माह में जेईई की परीक्षा भी है तो इसको देखते हुए अब तिथियों में बदलाव किया गया है। पूर्व की डेटशीट के अनुसार टर्म दो परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन अब परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी।

दसवीं कक्षा की डेटशीट

26 मार्च- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
28 मार्च-,हिंदी
29 मार्च- फाइनेंसियल लिटरेसी
30 मार्च- अंग्रेजी
31 मार्च- स्वर संगीत
1 अप्रैल- संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू
2 अप्रै- गणित
4 अप्रैल-कला-ए स्केल व ज्योमिति, वाणिज्य एलिमेंटस आफ विजनेस, एलिमेंटस आफ बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी,टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, आटोमोटिव, हेल्थकेयर, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, मीडिया एवं इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसिज एंड इंश्योरेंस, अपर्लस, मेड अपस एंड होम फर्निसिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर, पलंबर
5 अप्रैल- वाद्य संगीत
6 अप्रैल- सामाजिक विज्ञान
7 अप्रैल- गृह विज्ञान
8 अप्रैल- कंप्यूटर साइंस

जमा दो कक्षा की डेटशीट

22 मार्च- गणित
23 मार्च- म्यूजिक हिंदोस्तानी वोकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रुमेंटल
24 मार्च- बायोलॉजी, बिजनेस स्ट्डी, इतिहास
25 मार्च- फाइनेंसियल लिटरेसी
26 मार्च केमेस्ट्री, हिंदी
28 मार्च- अंग्रेजी
29 मार्च- संस्कृत
30 मार्च- एकाउंटेंसी,फिजिक्स
31 मार्च- ह्यूमन इकोलाजी एंड फैमिली साइंस
1 अप्रैल-फिजकल एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर,आटोमोटिव,हेल्थकेयर, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकाम, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, बैंकिंग, फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस, अपर्लस, मेड अप्स एंड होम फर्निसिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर,पलंबर
2 अप्रैल- डांस कथक व भरत नाट्यम, फाइन आर्ट पेंटिंग ग्राफिक एंड कल्चर एंड अप्लाइड आट्र्स
4 अप्रैल- अर्थशास्त्र
5 अप्रैल- फिलासफी, फ्रैंच, उर्दू
6 अप्रैल- साइकोलॉजी
8 अप्रैल- राजनीतिक शास्त्र
12 अप्रैल- साइकोलॉजी
13 अप्रैल- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन