कैम्पस

बेरोजगार युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा अवसर, विभिन्न कंपनियों में भरे जा रहे 961 पद

कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. प्रदेश की एचपीयू एसएससए (एमएनसी) आईएसओ सर्टिफाइड ऑर्गेनाइजेशन / नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने (961) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 22 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर अश्वनी धीमान और प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें सुरक्षा गार्ड के 125 पद सेल्स एग्जीक्यूटिव के 26 पद, ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के 47 पद, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद, क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27 पद, मशीन ऑपरेटर हेल्पर के 200 पद, आईटीआई ऑल ट्रेड के 89 पद, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के 37 पद, स्टाफ रिपोर्टर फील्ड एजेंट के 23 पद, रिक्रूटमेंट ऑफिस एजेंट के 156 पद, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के 27 पद, स्टाफ नर्स एएनएम के 32 पद, जीएनएम के 42 पद, डिलीवरी ब्वॉय एग्जीक्यूटिव मेल के 33 पद, रिसेप्शनिस्ट फीमेल के 13 पद, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के 17 पद, मार्केटिंग एजेंट मेल के 19 पद, ड्राइवर के 23 पद अधिसूचित किए गए हैं. यह सभी पद रेगुलर बेसिस पर भरने के लिए हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के लिए ही आरक्षित किए गए हैं.

ऑर्गेनाइजेशन के Whatsapp नंबर पर करें आवेदन

उन्होंने बताया कि इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, पदनाम सहित, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ऑर्गेनाइजेशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना बायोडाटा/ आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक निश्चित की गई है. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा .

इन पदों को भरने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं में 50%, दसवीं में 45%, बाहरवी में 52% ग्रेजुएशन मैं 60%, एवं डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीसीए, पीजीडीसीए , एमसीए में 55% अंक, आईटीआई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में 60% अंक सहित हिमाचल प्रदेश सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड/यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

इन कंपनियों में भरे जाएंगे पद

यह सभी पद सिपला इंडिया लिमिटेड, गोदरेज इंडिया लिमिटेड, ग्लेशियल एडवेंचर्स इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टेक महिंद्रा ऑटोमोबाइल लिमिटेड, हिम लाइव एजेंसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग लिमिटेड, ग्रुप फोर सिक्योरिटी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, जेड प्लस इंडिया लिमिटेड, मैक्स हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, आईवीवाई हॉस्पिटल, एमएन हॉस्पिटल, डीएमसी हॉस्पिटल के लिए ही भरे जा रहे हैं.

इन पदों को भरने के लिए ऑर्गेनाइजेशन का हाल ही में एमओयू साइन हुआ है. इन सभी पदों को भरने के लिए संगठन बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा 140 क्रमांक, हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमेरिकल नॉलेज से संबंधित लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू 30 क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा. सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा 3 दिसंबर को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. ऑर्गनाइजेशन द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन ही ली जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस पे- बैंड 8,250/- से लेकर 27,550/- ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड जीपीएफ , मेडिकल इंश्योरेंस, अटेंडेंस अलाउंस, प्रमोशन, वेतनवृद्धि, दुर्घटना बीमा के साथ रहने व खाने की कैंटीन / मैस सुविधा निशुल्क दी जाएगी. यहां ऑर्गेनाइजेशन ने स्पष्ट किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें ऑर्गेनाइजेशन अपनी विभिन्न ब्रांच, शाखा ,कार्यालयों हेतु रिक्रूटमेंट ऑफिसर एजेंट नियुक्त किया जाएगा. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित रोजगार कार्यालय से ही रहेगा. ऑर्गनाइजेशन द्वारा असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 एवं एचआर अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 85447-55515, 62309-06536 पर संपर्क कर सकते हैं.

Samachar First

Recent Posts

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

14 minutes ago

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

3 hours ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

4 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

4 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

5 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

6 hours ago