कैम्पस

हिमाचल के 18 शिक्षण संस्थानों पर छात्रवृत्ति घोटाले की संलिप्तता

शिमला: हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति घोटाले में 27 निजी संस्थान संलिप्त पाए गए हैं। इस गोरखधंधे में हिमाचल प्रदेश के 18 व अन्य राज्यों 9 संस्थान शामिल है। यह जवाब हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान श्री नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर के सवाल में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की तरफ़ से लिखित में आया था।सदन में रखी जानकारी के मुताबिक़ छात्रवृत्ति घोटाले में कुल 27 निजी शिक्षण संस्थानों के नाम सामने आए हैं। इन पर एससी- एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को डकारने की जांच चल रही है।

हिमाचल के 18 शिक्षण संस्थानों में हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब सिरमौर, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पंडोगा ऊना, एएसएसएमएस एजुकेशन ग्रुप नाहन, एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी मेहली-शोघी बाईपास रोड शिमला, कौशल विकास समिति चंबा, एएसएएमएस शिक्षा समूह फतेहपुर कांगड़ा, एसडीएस एजुकेशन ग्रुप ऊना, आरनी यूनिवर्सिटी काठगढ़ इंदौरा कांगड़ा, एनआईईएलआईटी केंद्र नूरपुर कांगड़ा, देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट चांदपुर ऊना, एनआईईएलआईटी केंद्र चंबा, एनआईईएलआईटी केंद्र अपोजिट डीसी ऑफिस कॉप्लेक्स ऊना, बहारा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन, एनआईईएलआईटी केंद्र नाहन, इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऊना, शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बिलासपुर, आईईसी यूनिवर्सिटी बद्दी प्राइवेट सोलन और स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी प्राइवेट आईटीआई बडूखर कांगड़ा संलिप्त हैं।

जबकि अन्य राज्यों के संस्थानों में आईटीएफटी शिक्षा समूह ईको सिटी फेज 2 सेक्टर 11 कुराली चंडीगढ़, विद्या ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सेक्टर 20 डी चंडीगढ़ मोहाली पंजाब, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नवांशहर पंजाब, सुखजिंदर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट दुनेरा पठानकोट पंजाब, आईसीएल ग्रुप ऑफ कॉलेज हरियाणा, अपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नीकल और पोल इंडस्ट्रीज हरियाणा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी धरोन मोहाली पंजाब, सुखजिन्दर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरदासपुर पंजाब और दोआबा खाल्सा ट्रस्ट मोहाली पंजाब के नाम सामने आए हैं।

निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को जी जाने वाली छात्रवृत्ति में हुए घोटाले की शिकायत पर 16 नवंबर 2018 को पुलिस स्टेशन ईस्ट छोटा शिमला में धारा 409,419, 465, 466 व 471 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया। उसके बाद मामला सीबीआई को जांच के लिए भेज दिया। सीबीआई ने मामले में 7 मई 2019 को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने अभी तक 11 निजी संस्थानों के मालिकों और कर्मचारियों के खिलाफ विशेष सीबीआई कोर्ट शिमला में तीन चार्जशीट दाखिल की हैं। हालांकि मामला सीबीआई व कोर्ट में विचाराधीन है। जिस पर आगामी कार्रवाई न्यायालय के निर्णय के बाद ही संभव हो पाएगी।

Balkrishan Singh

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

2 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

2 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

2 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

2 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

2 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

2 hours ago