भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले. इस बार पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर मिले है. इनमें पिछले वर्ष के 56 की तुलना में इस बार 15 दिसंबर तक 70 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल है. जो 25 प्रतिशत ज्यादा है.
इस वर्ष अब तक आइआइटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. जो राकुटेन, एक्सेंचर जापान, डेंसो और नोहारा होल्डिंग्स, इंक. सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए हैं. 140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कई सेक्टर से नियुक्तियां की हैं.
दिसंबर के अंत तक चलने वाले प्लेसमेंट के पहले दौर लिए वे आईआईटी मंडी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्टर्ड हैं। सबसे अधिक नियुक्त करने वाली कंपनियों में उबेर, अमेज़ॅन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा 1 एमजी, ट्रिलॉजी, कैशफ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, ज़ोमैटो,स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक, एलटीआई, जीई जैसी कंपनियां और सीडॉट एवं एचपीसीएल जैसे पीएसयू भी शामिल हैं.
औसत सीटीसी पिछले वर्ष से लगभग 18 प्रतिशत अधिक और मीडियन सैलरी 24 प्रतिशत बढ़ कर 26 लाख दर्ज की गई. इस बार अब तक का सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 60 लाख से अधिक है. ये जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा एंड बिजनेस कंसल्टेंट, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, जीईटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) और कई अन्य डोमेन और सेक्टर में दिए गए हैं.
आईआईटी मंडी कैम्पस के केंद्रीय तालमेल से प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया जाता है. इसमें विभिन्न कंपनियों के सभी रिक्रूटर और उम्मीदवार विद्यार्थी रिक्रूटर की सुविधा के अनुसार कैंपस से फिजिकल और वर्चुअल भागीदारी करते हैं.
करियर एंड प्लेसमेंट (सीएनपी) सेल ने पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारूप की घोषणा करते हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तैयारी करने में मदद की है. आईआईटी मंडी द्वारा प्लेसमेंट की तैयारी की सबसे बड़ी खूबी पिछले 1 साल के दौरान 15 से अधिक करियर और प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में डॉ. तुषार जैन, सलाहकार, करियर और प्लेसमेंट सेल, आइआइटी मंडी ने कहा, “इस साल का प्लेसमेंट ड्राइव बहुत सफल रहा है. ऑफरों की संख्या और सीएनपी सेल में पंजीकृत कंपनियों की संख्या भी पिछले वर्षों से अधिक है.
रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022-23 में डेटा साइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स और बायोइंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी भाग ले रहे हैं. 2019 से आरंभ इन नए यूजी प्रोग्राम के प्लेसमेंट बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं.
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…