<p>हिमाचल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। प्रदेश की नामी मल्टीनैशनल कंपनी एचएमपीए लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 457 पदों को भरने के लिए 16 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ग्राम पंचायत हार , तहसील ज्वाली, डाकघर- हार , जिला -कांगड़ा में केंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने बताया कि इनमें ट्रेनी इंजीनियर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीआई इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के 80 पद, जनरल हेल्पर के 92 पद, (सीएनसी ऑपरेटर ) कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल के 40 पद, (वीएमसी ऑपरेट) वर्टिकल मशीन कंट्रोल के 20 पद, सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के 122 पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड के 67 पद, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 36 पद, रेगुलर आधार पर ही भरे जाने हैं।</p>
<p>कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) जीपी 9,000/-से लेकर ₹20,400/- तक दिया जाएगा। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा (60) क्रमांक ,और कंप्यूटर नॉलेज (20) क्रमांक के आधार पर और पर्सनल इंटरव्यू 20 क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है।</p>
<p>बता दें, कि कंपनी प्रबंधन ने यहां स्पष्ट किया है, कि जो अभ्यर्थी केंपस इंटरव्यू में नियुक्त किए जाएंगे, उन्हें ₹1050 आवेदन शुल्क ,परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिलने के बाद जॉइनिंग शुल्क उसी दिन चुकता करना होगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को कैंटीन सुविधा, सब्सिडाइज्ड फूड ,नाइट ड्यूटी एलाउंस ₹500 रुपए ,यूनिफॉर्म, शूज ,ईएसआई सुविधा ,पीएफ सुविधा ,बोनस ओवरटाइम , महंगाई भत्ता, मेडिकल इंश्योरेंस ,मेडिकल क्लेम, अटेंडेंस अलाउंस ₹1000 रुपए, भी दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे का ओवरटाइम ₹80/- रुपए अलग से दिया जाएगा । चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे ही रहेगा।</p>
<p>मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा चयन किए गए अभ्यर्थियों को उसी दिन नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे और 19 अप्रैल को कंपनी के प्लांट में जॉइनिंग देंगे। सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच वजन 55 किलोग्राम सीना 31-32 इंच होना अनिवार्य किया गया। हॉस्पिटल अथॉरिटी द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य लाएं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर ,एमबीए मार्केटिंग निर्धारित की गई है। नियुक्त किए गए अभ्यर्थी एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज ,चेकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, एमटी ऑटोक्राफ्ट लिमिटेड , हिम्मत टेक्नो पोरिंग इंडिया लिमिटेड, स्विफ्ट सिक्योरिटी , g4s सिक्योरिटी, पैराग्रीन गार्डिंग इंडिया लिमिटेड, स्टार सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में जॉइनिंग देंगे।</p>
<p>कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि कैंपस इंटरव्यू में वही अभ्यर्थी आएं जिन्हें रोजगार की बेहद जरूरत हो। यह भर्ती कोविड-19 को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग में ही पूरी की जाएगी. सभी चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र हिमाचल प्रदेश के बद्दी ,नालागढ़ ,बरोटीवाला, पिंजौर , कांगड़ा, कुल्लू ,उन्ना, चंबा, शिमला ,बिलासपुर ,मंडी हमीरपुर जिले में कहीं भी दिया जा सकता है। केंपस इंटरव्यू में सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची कंपनी प्रबंधन संबंधित रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर देगा। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी के (एचआर) एग्जीक्यूटिव के नंबरों 62302- 56177, 82193-18540, 86 268-38204 पर भी संपर्क कर सकते हैं।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…