Follow Us:

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 1 करोड़ के सोने के साथ 2 गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट |

मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों से 3 किलोग्राम सोना बरामद किया है। पकडे गए सोने की बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 31 हजार रुपये का कैश भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने और कैश को इनकम टैक्स अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस हर चगह चेकिंग कर रही है। इसी के चलते पुलिस ने रेलव स्टेशन में इन युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों से 3 किलो सोना और कैश बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला की युवकों के पास इस सोने का कोई बिल भी नहीं था। पुलिस ने 1 करोड़ का सोना और कैश इनकम टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया है।