शिमला में रविवार सुबह हाईकोर्ट के पास दो गाड़ियो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन पर्यटक घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह शिमला में हाईकोर्ट के समीप सर्कुलर मार्ग पर आमने-सामने से तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में उत्तर प्रदेश से शिमला घूमने पहुंचे तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार महिला को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, अन्य दोनों युवकों को स्थिति सामान्य है।
एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार तीनों पर्यटक यूपी से शिमला घूमने आए थे। घायलों के नाम बदरू, सहिंता व नितिन बताए जा रहे हैं। जिन्हें उचार के लिए आईजीएमसी दाखिल करवाया गया है।