शिमला में ठियोग पुलिस ने सोमवार रात को करीब 11:30 बजे गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलोग्राम अफीम बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बागड़ी मोड़ नजद सरोग गली में गश्त के दौरान एक गाड़ी नंबर (HP-09B-6002) की चेकिंग के लिए रोका। जिसको जीत राम (24) निवासी सरोग तहसील ठियोग चला रहा था।
तलाशी करने पर उसके पास से 2.046 किलोग्राम अफीम और 36000 रुपये नगद कैश बरामद हुआ। जिस पर ठियोग थाना में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है गाड़ी, अफीम और नगदी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।