चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर वीरवार सुबह 2 ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक जब ये दुर्घटना हुई तब एक ट्रक (HP11C 0355) जो कि स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था वहीं दूसरा (HP 23 A4481) बिलासपुर से किरतपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों की आपस में भिडंत हो गई।
4 किलोमीटर तक लगा जाम
हादसे के बाद लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लग गई। जाम की वजह से सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों निकाला लेकिन फिर भी उन्हें जाने में देरी हो गई। इनमें से जिन बसों का समय 9 बजे था वह भी 2 घंटे होने लेट होने के कारण बिलासपुर नहीं पहुंच पाई।