नाहन में 19 मई को परीक्षा के बाद घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 48 घंटे के भीतर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। पुलिस ने आरोपियों को पंजाब के खन्ना से गिरफ्तार किया है।
सीआरपीसी 164 के तहत दिए गए बयान में पीड़िता ने अब बताया है कि उसके साथ यह घटना ट्रक में हुई और इस घटना में 3 लोग शामिल थे। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसआईयू टीम का गठन किया था। टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब की खन्ना पुलिस के सहयोग से आरोपियों ट्रक ड्राइवर दीपक और सुनील सहित एक नाबालिग लड़के को खन्ना से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि 19 मई को एक लड़की ने पुलिस चौकी कच्चा टैंक पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह पांवटा साहिब से परीक्षा देने के बाद वापस लौट रही थी तो रास्ते में शंभूवाला के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया जिसके बाद जैसे-तैसे वह आरोपियों से बचकर पुलिस तक पहुंची थी।