शिमला के ठियोग में बुधवार देर रात एक कार के गहरी खाई में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात ठियोग के छेला में माशिमं ढांक के समीप कार नंबर एचपी10 ए-1434 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंती पुलिस की टीम ने घायल को और मृतकों के शवों को खाई से निकाला।
शिमला एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें बृजलाल, प्रकाश और बिशन सिंह शामिल है। वहीं, एक अन्य सुंदर लाल घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए ठियोग अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।