Follow Us:

नाहन में 3 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

नवनीत बत्ता |

नाहन मेडिकल कॉलेज फिर से चर्चाओं में हैं। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली वर्मापापड़ी पंचायत में शनिवार को एक 3 साल के बच्चे की छत पर गिर जाने के बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसके बाजू पर फैक्चर होने के बाद प्लास्टर कर उसे घर भेज दिया। जबकि बालक की आंख पर भी गंभीर चोट लगी थी। जिसे कि डॉक्टरों ने नहीं देखा। जिसके चलते देर शाम को नमन की तबीयत बिगड़ गई। जब परिजनों ने नमन को दोबारा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जब डॉक्टरों ने नमन की जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया ।

जिस पर नमन के पिता ने रविवार सुबह नाहन पुलिस थाना सदर में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के खिलाफ इलाज में लापरवाही की शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है । देर शाम तक नमन की मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है।

डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि 3 बर्षीय नमन की मौत के मामले में उसके पिता ने डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत दी है। शिकायत की जांच की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।