<p>जिला मंडी में हेरोइन का कारोबार अपने जड़े इस कदर जमा चुका है कि अब पुलिस के लिए भी नशे के सौदागरों पर लगाम लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जिला में अब आलम यह हो गया है कि आए दिन हेरोइन बरामद करने का कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। ताजा घटनाक्रम में आज सुबह सुंदरनगर थाना पुलिस और स्पेशल इन्वेसटिगेशन यूनिट (SIU) मंडी की संयुक्त टीम ने चिट्टा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार आज सुबह सुंदरनगर थाना पुलिस और स्पेशल इन्वेसटिगेशन यूनिट (SIU) मंडी की संयुक्त टीम ने सुंदरनगर के सलापड़ में एक आरोपी से 32.79 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस टीम नाकाबंदी पर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा चंडीगढ़ की ओर से मनाली जा रही एचआरटीसी की एक बस को चेकिंग के लिए रोका गया। बस की चेकिंग के दौरान बस में बैठे एक युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर शक के आधार उसकी चेकिंग अमल में लाई गई।</p>
<p>वहीं, चेकिंग के दौरान आरोपी संदीप शर्मा 33साल पुत्र शिवराम शर्मा निवासी सुंदरनगर के पास से 32.79 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर गुरवचन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर और SIU टीम मंडी की संयुक्त टीम द्वारा सलापड़ में आरोपी संदीप शर्मा से 32.79 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। कल सोमवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में जांच जारी है।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…