बिलासपुर के राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर रविवार सुबह करीब 10:00 बजे 4 गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसमें चालकों को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जानकारी के मुताबिक हादसा रछोहपुल के पास हुआ है।
जिसमें ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था तीखे मोड़ पर ब्रेक न लगने के कारण 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया।
ट्रक टकराने वाली तीनों गाड़ियां बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रही थी। वहीं, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जाम को खोल दिया गया है।