पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवा और तीखी धूप के कारण आग की घटना में काफी बढ़ोतरी हो रही है। अब एक और ताजा मामला जिला बिलासपुर के कानफारा गांव में पेश आया है। जिसमें एक बगीचे में आग लगने से 600 के करीब आम के पेड़ जल गए। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के नैना देवी के गांव कानफारा के पास जंगल में भीषण आग लगी थी।
जंगल की आग ने खेतों का रुख कर आम के बाग को अपनी जद में ले लिया जिसमें 600 के करीब आम के पेड़ जल गए। इस घटना में किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है।
पीड़ित बागवान रामकृष्ण, अमृतलाल, रमेश, विमला ने कहा कि उनके बगीचों तक पहुंची आग को बुझाने की बहुत कोशिश की गई, फिर भी आम के कई पेड़ जल गए जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सागवान और खैर के भी कई पेड़ आग की भेंट चढ़ गए हैं।