जिला बिलासपुर में नेशनल हाईवे 205 मुकाम नौणी चौक के पास एसआईयू की टीम ने देर रात नाकाबंदी लगा रखी थी। पुलिस में HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका, जो कि दिल्ली से आ रही थी। बस में सवार एक व्यक्ति के पास जैसे ही पुलिस गई तो वह घबरा गया।
व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजीव सूद निवासी कुल्लू बताया। पुलिस ने सड़क के किनारे व्यक्ति द्वारा फेंकी गई पुड़िया को चेक किया, तो उसमें 9.36 ग्राम चिट्टा बरामद हआ। इस संदर्भ में बिलासपुर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।