जिला ऊना में व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां वार्ड नंबर 7 लोअर देहलां के व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। व्यक्ति की पहचान शेर सिंह आयु 36 साल पुत्र लालचंद के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपने परिवार पत्नी और दो बच्चे के साथ रह रहा था। बीती रात को वह अपने कमरे में अकेला सो गया। वह अपने कमरे से सुबह तक बाहर नहीं निकला तो उसके भाई महेंद्र ने कई बार आवाज दी।
जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो उसके भाई ने दरवाजा तोड़ दिया। जब दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा तो शेर सिंह पंखे के साथ चुन्नरी के सहारे लटक रहा था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। परिजनों के अनुसार वह कई दिन से डिप्रेशन (अवसाद) में चल रहा था।