कुल्लू के गेमन पुल के पास शुक्रवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते कार सवार बाहर निकल गए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय पहले कार के चारों टायर फट गए थे, जिसके बाद उसकी टंकी भी फट गई। इसके बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया।
वहीं, एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी ने बताया कि कार की आग बुझाते समय चालक पवन निवासी कटराई को भी चोट आई है और उसे कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।