पांवटा साहिब के कठवार में देर रात एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार देर रात मुईनल-कठवार सड़क मार्ग पर बजरी से लदा हुआ एक ट्रैक्टर (HP-17D-0721) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हर्ष (20) निवासी ग्राम शिल्ली उधोग तथा रतन सिंह (53) निवासी कठवार के रूप में हुई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को गहरी खाई से निकाला। इसके बाद दोनों शवों को सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। यहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने कहा की देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।