शिमला के कुमारसैन में सोमवार रात एक वृद्ध महिला के अपने घर में जलकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम लगभग 9 बजे कुमारसैन के गांव सवारी में एक 80 वर्षीय महिला सेवती के मकान में अचानक आग गई। आग इतनी भयंकर थी कि महिला अंदर ही फंस गई और उसकी जलने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला इस मकान में अकेले ही रहती थी। यही कारण है कि सही समय पर उस तक मदद नहीं पहुंच पाई जिससे वह अंदर ही आग में झुलस गई। स्थानिय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। कमरे में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। एसपी ओमापति ने मामले की पुष्टि की है।