जिला ऊना के वार्ड नं. 4 में रह रही कांगड़ा जिले की युवती के साथ करीब 20 हजार रूपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने इस मामले के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं, पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच में पाया कि युवती के खाते से दौलतपुर चौक स्थित किसी एटीएम से पैसे निकलवाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ऊना के वार्ड 4 में रह रही नूरपुर निवासी अमनदीप बुधवार शाम बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलवाने गई। जहां उसने 4500 रूपये निकलवाए। जिस समय वह पैसे निकलवा रही थी, उस समय दो व्यक्ति भी उस एटीएम चैंबर में मौजूद थे। वहीं, वीरवार सुबह अमनदीप के मोबाईल फोन पर 10-10 हजार रूपये निकलवाए जाने के दो मैसेज आए। जिन्हें देख उसके होश उड़ गए।
वहीं, युवती के चैक करने पर उसका एटीएम कार्ड उसी के पास निकला। जिसके बाद युवती ने पुलिस को मामले की शिकायत की। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।