शिमला में मंगलवार सुबह मरीज को लेने ढली जा रही एक 108 एंबुलेंस सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आईजीएमसी ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 108 पर सूचना मिली कि ढलीं में एक गम्भीर मरीज है उसके लिए एम्बुलेंस चाहिए। मरीज को लेने आईजीएमसी से एक 108 एम्बुलेंस नंबर (HP 63- 4703) ढली जा रही थी। रास्ते में आईजीएमसी मार्ग पर ही डेंटल अस्पताल से आगे एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई जिससे एम्बुलेंस चालक और उसका सहयोगी घायल हो गया।
दोनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में नीचे सड़क पर खड़ी 2 अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 108 एम्बुलेंस इन कार पर गिरी जिससे दोनों गाड़ियो को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि किसी की जानी हानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।