Follow Us:

अमृतसर ब्लास्ट: हमलावरों की तस्वीर जारी, पता देने वाले को 50 लाख का इनाम

समाचार फर्स्ट |

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। घटना के बाद पंजाब, हिरायाणा, दिल्ली और हिमाचल सहित सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमलावरों का सुराग देने वालों को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं इस मामले में निरंकारी भवन के प्रबंधक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है। हमला किसने करवाया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। एफआईआर के मुताबिक, ग्रेनेड फेंकने के लिए दो आतंकी निरंकारी भवन पहुंचे थे। हमलावरों की मोटरसाइकिल काले रंग की पल्सर थी, जिस पर नंबर प्लेट गायब थी।

एफआईआर में बताया गया है कि बाइक पर बैठे एक युवक ने निरंकारी भवन के गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए दो अनुयायियों को गन प्वांइट पर बंधक बना लिया ताकि वे शोर न मचा सके। साथ ही बताया गया है कि दूसरा हमलावर, जहां सत्संग चल रहा था, वहां की तरफ तेजी से गया और वहां पर बैठे लोगों पर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया, इसके बाद वह फुर्ती से वापस आया और बाहर खड़े साथी हमलावर के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।