गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में CBI के हाथ बड़ी लीड लगी है। ऐसे संकेत CBI ने दिए हैं, इस अहम लीड की बिनाह पर SIT गैंगरेप-मर्डर मामले की उलझी हुई गुत्थी जल्द सुलझा सकती है। इस सिलसिले में दीवाली से पहले बड़ा धमाका हो सकता है। हालांकि अभी जांच पूरी होने में और वक्त लगेगा।
CBI ने आरंभ में ही कोर्ट से जांच के लिए 3 महीने का वक्त मांगा था। तब कोर्ट ने इस पर हैरानगी जताई थी लेकिन जिस तरीके से बार-बार समय मिल रहा है, उसमें भी 3 महीने ही लग रहे हैं। इस दौरान CBI अपनी जांच कन्क्लूड कर लेगी। ऐसा माना जा रहा है कि CBI असली आरोपियों के करीब पहुंच गई है। ये कौन हैं, इसका शीघ्र खुलासा होगा।
इस संबंध में 5 आरोपियों के नार्को, ब्रेन मैपिंग टैस्ट की रिपोर्ट 16 अक्तूबर को आएगी। उससे तय हो जाएगा कि ये निर्दोष हैं या नहीं? ये टैस्ट गुजरात के अहमदाबाद के गांधीनगर में हो रहे हैं। इसके लिए आरोपियों को 30 सितंबर तक वहीं पर रखा जाएगा।