Follow Us:

बिहार पुलिस ने लालू और मुलायम को किया गिरफ्तार, नीतीश कुमार फरार!

डेस्क |

बिहार के गया जिले में सोमवार को पुलिस ने मुलायम यादव को गिरफ्तार किया. जिले के टिकारी अनुमंडल के मउ ओपी की पुलिस ने मुलायम को उसके गांव कमालपुर से गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व 27 दिसंबर को हुई चोरी की घटना में शामिल लालू यादव को सात जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुलायम यादव से पूछताछ करने में जुटी है. इस दौरान उसने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, घटना में शामिल नीतीश कुमार अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.

बता दें कि बीते 27 दिसंबर को कमालपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा से मोबाइल चोरी करने के आरोप में सात जनवरी को ग्रामीणों ने लालू यादव को धर दबोचा था, जिसके बाद उसे मउ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. गिरफ्तार लालू यादव की निशानदेही पर नीतीश कुमार को गिरफ्तार करने को लेकर मउ ओपी पुलिस ने पटना के हेमनपुर गांव में छापेमारी की थी, जहां से चोरी के लैपटॉप व अन्य सामान को बरामद किया गया था.

इस संबंध में मउ ओपी थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल लालू यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था. उसके बाद मुलायम यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि चोरी की घटना के बाद पुलिस ने चोरों के अनोखे गैंग का खुलासा किया था, जिसमें सभी के नाम नेताओं के नाम पर थे.