<p>पुलिस थाना बिलासपुर की टीम ने चिट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 3.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान रोबिन मेहता (22) पुत्र रविंद्र सिंह मेहता निवासी गांव मसौर तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा बिलासपुर टीम थाना घुमारवीं के अंतर्गत घुमारवीं से कुठेडा सड़क मुकाम पन्याला में मौजूद थे। इस दौरान एक लडका नीचे की तरफ से मुख्य सड़क की ओर आ रहा था जो पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर घबरा गया। इस दौरान युवक ने शाल के अंदर से अपना दाहिना बाजू निकालकर सड़क किनारे कुछ सामान डिबिया और लाईटर गिरा दिया और जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा।</p>
<p>पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और डिबिया को चैक किया तो उसमें 3.54 ग्राम हैरोइन/चिट्टा तथा फोइल पेपर आदि बरामद किया गया । जिस पर रोबिन मेहता के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया । घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मामले की पष्टि डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने की है।</p>
Indian Army Day: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारतीय सेवा दिवस के अवसर पर…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 दिनों के शीतकालीन प्रवास के दौरान धर्मशाला से सरकार…
Himachal Pradesh BJP news update: हिमाचल प्रदेश भाजपा ने बुधवार को 19 मंडल अध्यक्षों की…
Kinnaur road accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह खंड में बुधवार सुबह एक…
कांगड़ा के मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व का शुभारंभ 25 क्विंटल मक्खन का…
BJP Nurpur Mandal Presidents: भाजपा कार्यालय जसूर में नूरपुर विधानसभा के मंडलों के विस्तार…