चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को एक ट्रक और टेंपो में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें टैंपो चालक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक ये हादसा गब्बर पुल के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि दवाइयों से भरा टेंपो (HR-37 C-0062) गब्बर पुल के पास एक कार को बचाते हुए सड़क किनारे खडे़ एक ट्रक (HP 11C 1028) से जा टकराया। गणीमत ये रही की उस समय ट्रक चालक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका हुआ था।
जब ट्रक चालक को टक्कर की आवाज सुनाई दी तो वह दौड़ कर बाहर आया तो देखा कि उसके ट्रक से टेंपो टकरा गया है। स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक को बाहर निकाला। टैंपो चालक की पहचान भाग सिंह गांव मीठापुर अंबाला के रूप में हुई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ASI ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशन राम शहर में ट्रक मालिक और टेंपो मालिक ने आपस में समझौता कर लिया गया है।