Follow Us:

बिलासपुर: भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़, 2 गौशाला समते 2 भैंस और 7 बकरियां बहीं

प्रदेश में इन दिन मॉनसून की भारी बारिश कहर मचा रही है. आए दिन प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. बादल फटने की ताजी घटना जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में पेश आई है.

पी.चंद |

प्रदेश में इन दिन मॉनसून की भारी बारिश कहर मचा रही है. आए दिन प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. बादल फटने की ताजी घटना जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में पेश आई है.

यहां गुरुवार रात बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ आ गई. नाले में आई बाढ़ ने दो गौशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया और गौशाला के अंदर बंधी 2 भैंस और 7 बकरियां बाढ़ के पानी में बह गईं. वहीं, मकान को भी बाढ़ से नुकसान पहुंचा है. हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

बता दें कि घुमारवीं उपमंडल के पटवार वृत्त मझवाड़ के गांव भगौट में रात को भारी बारिश के कारण नाला पडगेल में बाढ़ आ गई. नाले में आई बाढ़ के चलते सरवन पुत्र ख्यारू और महंत राम पुत्र ख्यारू की दो गौशालाएं बाढ़ में बह गईं. इन दो गौशालाओं के अंदर बंधी 2 भैंस और 7 बकरियां भी बह गई हैं. जिससे इन पीड़ित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है.