जिला कुल्लू के बजौरा फोरलेन पुल से पास सोमवार देर रात एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ है। मृतकों की पहचान कार चालक मदन लाल पुत्र बचन सिंह निवासी खुडेर तहसील जोगिंदरनगर मंडी और प्रकाश चंद पुत्र ध्यानू राम निवासी जलोह तहसील सलूनी जिला चंबा के तौर पर हुई है। जबकि घायल की पहचान मनीष पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव नैलिनी तहसील सलूणी जिला चंबा के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली कि फोरलेन बजौरा पुल के पास एक कार नंबर HP29A-8294 पुल से नीचे गिर गई है जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मदन लाल और प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मनीष का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार तीनों युवक NKC कंपनी में बजौरा में कार्यरत थे। सोमवार को ये तीनों कार में सवार होकर जिया घूमने गए थे। जब ये तीनों जिया से वापस लौट रहे थे तो बीच रास्ते में रात 10:30 बचे कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। कार के नीचे गिरते ही मनीष गाड़ी से उतर गया जिस कारण उसे हल्की चोटें आई हैं जबकि चालक मदन और प्रकाश कार सहित पुल से नीचे जा गिरे जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।