चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के माल रोड के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे भड़की आग ने भयंकर तबाही मचाई। आग की लपटों ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी।
आईपीएच विभाग के कर्मचारियों और एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया था। लेकिन आग इतनी भीषण थी की इसने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस जगह से आग भड़की उस भवन के नीचे होटल के कमरे हैं।
गनीमत रही की आग को काबू कर लिया गया, नहीं तो होटल और साथ ही स्थित अन्य बाजार खाक हो सकते थे। जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है, फिलहाल पूरी जानकारी का इंतजार है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने फोन पर बताया कि 5 दुकानें जली हैं। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, सभी को 20 हजार की फोरी राहत दी जा रही है।