Follow Us:

चंबा: कांगड़ा नारकोटिक्स टीम ने कार सवार तीन युवकों को चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

|

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कांगड़ा नारकोटिक्स टीम के हाथ सफलता लगी है। नारकोटिक्स टीम ने 5.55 ग्राम चिट्टे की खेप सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह (30) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव राख सिहूंता, पारस पठानिया (31) पुत्र लोकेंद्र सिंह पठानिया निवासी गांव छालडा सिहूंता और मनोज सिंह (38) पुत्र गांधी राम निवासी गांव टूण्डी सिहूंता के तौर पर हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार एसएनसीसी कांगड़ा की टीम ने पुलिस चौकी लाहड़ू में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान उन्होंने एक कार नंबर HP57-0349 को चेकिंग के लिए रोका जिसमें तीन युवक सवार थे। शक के आधार पर तीनों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 5.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर चिट्टे को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।