ऊना के गगरेट में लोहारली के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंकज और रोहित कुमार निवासी चुरूडू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बाईक नंबर (HP 19D 3966) पर सवार होकर पंडोगा से चुरूडू की ओर रहे थे। तभी रास्ते में गगरेट से ऊना की ओर जा रही एक निजी बस से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में लहूलुहान घायलों को गगरेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।