Follow Us:

15 करोड़ की हैरोइन समेत 3 गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फ़िरोज़रपुर में काउंटर इंटेलिजेन्स ने तीन तस्करों को पाकिस्तान की ओर से आई 15 करोड़ की 3 कोलोग्राम हैरोइन ओर 8 लाख रुपये की भारतीय करंसी के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर फाजिल्का, तरनतारन ओर अमृतसर के रहने वाले है। 
 
Counter Intelligence  पंजाब के AIG नरिंदर पल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि  जगदीश सिंह उर्फ दिशा की जमीन फाजिल्का के इंडो पाक बॉर्डर के उस पार है ये तस्कर पाकिस्तान से भारत की ओर बहते सतलुज दरिया में पानी के नीचे एक बड़ी पानी की पाइप के रास्ते से पाकिस्तान से हैरोइन की खेप मंगवाता था जिस पर किसी को कोई शक भी नही होता था और यह पाइप पाकिस्तान से इसके खेत में ही निकलती है इसके माध्यम से तस्कर BSF की नजरों में धूल झोंक कर इस पर हैरोइन की खेप को भारत की ओर ले आता था 

इससे पहले भी ये तस्कर हैरोइन की खेप भारत में ला चुका है अब ये तस्कर हैरोइन की खेप को तरनतारन ओर अमृतसर के तस्करों को देने जा रहा था कि Counter Intelligence ने इन तीनो तस्करों को 3 किलोग्राम हैरोइन और 8 लाख रुपये की भारतीय करंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया । इन तस्करों के पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध जुड़े हुए है और इन पर पहले भी हैरोइन की तस्करी के मामले दर्ज है