बिलासपुर शहर के चंगर सेक्टर के पास शहर के साथ लगते जंगल के पास एक युवक का शव मिला है। शव रस्सी से लटका मिला है। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है कि यह आत्महत्या है या किसी ने युवक की हत्या की है।
वहीं, बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ने बताया कि व्यक्ति दो-तीन दिन पहले घर से लापता था और घर से किसी बात को लेकर अनबन के बाद चला गया था। युवक की पहचान जीत राम निवासी मौल मंडी के रूप में हुई है। वह अपने पिता के साथ चंगर सेक्टर में आवासीय कॉलोनी में रहता था। युवक के पिता वन विभाग में माली के पद पर कार्य करते हैं।
रविवार को फॉरेस्ट ट्रैकिंग के लिए बनाए गए रूट के तहत फॉरेस्ट शेल्टर में व्यक्ति मृत पाया गया है। एएसपी ने बताया कि शव एक रस्सी से बंधा हुआ था, इस घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है।