राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के ढींगू बावड़ी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। । पुलिस ने बताया कि ढारे से बदबू आने की सूचना मिली थी और जब वहां देखा तो पाया कि ढारे में एक शव पड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शव नेपाली मूल के हीरा लाल का है जो पेशे से मिस्त्री था और शराब के नशे में रहता था। पुलिस के मुताबिक लाश काफी सड़ गई थी और इसे देखकर लगता है कि यह 10-15 दिन पुरानी होगी।
पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद इसकी मौत की असल वजह पता लगेगी। डीएसपी रमेश का कहना है कि शव मिलने की सुचना पड़ोसियों ने दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को कमरे से बरामद किया है। उन्होंने कहा की शव कई दिनों से कमरे में ही पड़ा था और इसकी किसी ने हत्या की या किसी और वजह से इसकी मौत हुई है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।