दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला किया गया है। केजरीवाल जब लंच के लिए जा रहे थे, तभी उन पर मिर्ची पाउडर फेंका गया। बताया जा रहा है कि घटना में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया है । पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अनिल विजिटर एरिया में मुख्यमंत्री की प्रतीक्षा कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल उसकी तरफ आए उसने हमला कर दिया। अनिल सिगरेट के पैकेट में मिर्च पाउडर छिपाकर लाया था। अब सवाल यह उठ रहा है कि इतनी सुरक्षा के बीच आखिर शख्स केजरीवाल तक कैसे पहुंच गया।
बता दें कि केजरीवाल पर ऐसा हमला पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार उन पर इस तरह के हमले हो चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे 'अरविंद केजरीवाल पर खतरनाक हमला' कहा है और इसे दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा में चूक बताया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। हमलावर ने सभी सुरक्षा बाधाओं और यहां तक कि स्कैनरों को पार किया लेकिन मिर्च पाउडर का पता नहीं चला।