शिमला के रामपुर में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने तीन लोगों को कुचल डाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रामपुर के नोगली गांव में होली के त्योहार पर एक ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहा था।
शराब के नशे में चालक ने ट्रैक्टर का नियंत्रण खो तीन आदमियों को कुचल डाला। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेंद्र (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे पांच किमी दूर से पकड़ लिया गया है। ट्रैक्टर पर कोई नंबर नहीं लगा था। फिलहाल दोनों घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिमला एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।