Follow Us:

नागालैंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल 

डेस्क |

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नागालैंड में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकांउटर में असम राइफल के दो जवान घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. नागालैंड के मोन जिले में असम राइफल की एनएससीएन-केवाईए के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ सुबह के समय मुठभेड़ हुई है.

बता दें कि इससे पहले NSCN-KYA और ULFA-I के संदिग्ध उग्रवादियों ने अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड में असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया था. भारत-म्यामांर सीमा पर नागालैंड के नोकलाक जिले के दान पांग्श इलाके में यह अटैक हुआ था. इसके बाद असम राइफल के जवानों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलाबारी हुई थी.