<p>कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में मिनी इजराईल के नाम से मशहूर कसोल में बिना वैधानिक चेतावनी के विदेशी सिगरेट खुले तौर पर बेची जा रही है। यह धंधा काफी लंबे समय से चल रहा है। हालांकि विदेशी एवं महंगी सिगरेट कसोल में कैसे और कहां से पहुंच रही है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ड्रग्ज एवं फूड सेफ्टी विंग ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है।</p>
<p>जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम कटोच के नेतृत्व में ड्रग्ज इंस्पैक्टर दिनेश गौतम, एसिस्टेंट कमीशनर फूड सेफ्टी भबीता टंडन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस टीम ने कसोल बाजार में अवैध तौर पर विदेशी सिगरेट बेचने बाले 8 दुकानदारों के चालान काटे और जुर्माना भी बसूला गया। टीम ने खुलासा किया कि पिछले काफी लंबे समय से कसोल में विदेशी सिगरेट बेचने वालों की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने यह कार्रवाई अमल में लाई है और यहां आठ दुकानदारों को विदेशी सिगरेट बेचते हुए पाए गए हैं। इसके अलावा ये दुकानदार सिगरेट को खुला भी बेच रहे थे जो नियमों का उल्लंघन है।</p>
<p>मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम कटोच ने बताया कि आठ दुकानदारों के चालान काटने के बाद इसकी रिपोर्ट निदेशालय भेजी गई है। निदेशालय से आगामी आदेश आने के बाद विभाग अगली कार्रवाई अमल में लाएगा। फिलहाल, कसोल में जो दुकानदार विदेशी सिगरेट बेच रहे थे उनमें वैधानिक चेतावनी भी नहीं थी और इस सिगरेट को गैर कानूनी तौर पर बेचा जा रहा था जिसके चलते हमारी टीम ने कोटपा एक्ट के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई है।</p>
<p> </p>
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…