<p>मंडी जिले की झंगी पंचायत जो नाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव बरौट में करंट लगने से बाप बेटे की मौत हो गई। बीएसएल कालोनी थाना सुंदरनगर के तहत आने वाली इस झुंगी पंचायत में यह दर्दनाक हादसा रविवार को दोपहर के आसपास हुआ। जानकारी के अनुसार गांव का एक 40 वर्षीय व्यक्ति नोता राम जब गाय को पानी पिलाने के लिए बाल्टी लेकर नलके के पास गया और जैसे ही उसने नलका खोला तो एक दम से उसे करंट का झटका लगा। बाप का करंट लगता देख तथा छटपटाते देख उसका 17 साल का बेटा घनश्याम दौड़ा और उसने बाप को जैसे ही बचाने का प्रयास किया तो वह भी इसकी चपेट में आ गया।</p>
<p> गांव की एक महिला ने उन्हें बचाने का प्रयास किया मगर उसे भी झटका लगा और वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। लोगों ने दोनों को किसी तरह से वाहन करके करसोग अस्पताल पहुंचाया मगर तब तक दोनों की मौत हो गई। झटका लगने से घायल महिला करसोग अस्पताल में उपचाराधीन है। पंचायत प्रधान प्रोमिला ने बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है। दोनों बाप बेटा सामाजिक सेवा से जुड़े रहते थे। मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य है। शवों को करसोग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। करसोग पुलिस भी इस मामले में बीएसएल कालोनी पुलिस थाना का सहयोग कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया हैं। अब नलके में करंट कैसे आया यह भी एक जांच का विशय है। पूरे इलाके में इस दर्दनाक वारदात को लेकर चर्चा है। पंचायत प्रधान प्रोमिला ने इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है और सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को अधिक से अधिक मदद दी जाए। </p>
<p> </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…