घुमारवीं विधानसभा के अंतिम छोर की पंचायत करलोटी के गांव मछधान में बुधवार रात करीब 9 बजे मां-बेटे की मामूली कहासुनी मे बेटे ने खुद को गोली दाग दी और बेटे के खुद को गोली मारने के बाद पिता जहर खा लिया।
बेटा राजपाल पुत्र कर्मचंद (52) साल को गोली छाती पर लगी जिससे वह लहूलुहान हो गया ।बेटे के गोली लगने के बाद पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन फानन में घर व गांव के लोगों ने बाप-बेटे को 108 से घुमारवीं हॉस्पिटल लाया गया।
घुमारवीं हॉस्पिटल मे प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र राजपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पिता कर्मचंद का घुमारवीं हॉस्पिटल मे उपचार चल रहा है और हालात नाजुक बनी हुई है।
जानकारी है कि जब एंबुलेंस में दोनों को हॉस्पिटल लाया जा रहा था तो रास्ते में सड़क पर शादी समारोह का कार्यक्रम चलने के कारण ऐंबुलेंस भी लगभग आधा घंटा रूकी रही जिससे पुत्र व पिता जिंदगी व मौत से झूझते रहे।