किन्नौर में कल्पा के पांगी में आधी रात आग ने ऐसा तांडव मचाया की देखते ही देखते 2 मकानों के 28 कमरे जलकर राख हो गए। हेम चंद का तीन मंजिला मकान जिसमे 12 कमरे थे जबकि, कृष्ण भगत के दो मंजिला मकान के 16 कमरों में लगाई जीवन भर की पूंजी के लकड़ी के घर पूरी तरह जल गए।
दोनों मकानों के आगजनी की भेंट चढ़ने से करीब दो करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। ITBP, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कुछ नहीं बच पाया।