शिमला के जुब्बल में आगजनी का भयानक तांडव देखने को मिला है। यह अग्निकांड जुब्बल के हाटकोटी इलाके में बीती रात 11 बजे सामने आया। आगजनी में एक होटल के अलावा मोबाइल, करियाना और एक नाई की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके अलावा तीन स्टोरों में रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ये सभी दुकानें और स्टोर लकड़ी की दो मंजिला इमारत में थीं। आग लगने से पूरी इमारत राख ही गई।
ये सम्पति स्थानीय निवासी परमानंद की थी और उनके पुत्रों महेंद्र और गोपाल ने इसे राजू, खालिद, दलीप और मनीष को किराए पर दे रखा था। इस अग्निकांड में राजू की मोबाइल शॉप, खालिद नाई की शॉप, दलीप कुमार की करियाना शॉप और मनीष कुमार का होटल-कम रेस्टोरेंट राख हुआ है।
रात 11 बजे सूचना मिलते ही रोहडू से दो दमकल वाहन आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे लेकिन आज इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में पांच घंटे लग गए। वहीं, अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आगजनी में 20 से 25 लाख के नुकसान का अंदेशा है। जुब्बल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।