मंडी: जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भराडू के अन्तर्गत गडूहीं गांव में गौशाला में आग लगने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे ग्रामीण ओर दमकल के जवानों की सूझबूझ से गौशाला में मौजूद दो गाय और एक बछड़े को सुरक्षित बचा लिया.
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई. आग की घटना वीरवार देर शाम की है. गढूही निवासी रमा देवी की गौशाला में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई. गौशाला में अधिक घास होने के कारण आग ने प्रचंड रूप ले लिया. इसके साथ लगते रिहाइशी मकान भी चपेट में आने से बाल बाल बचा.
आसपास के लोगों ने पानी फेंकना शुरू किया. साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने गौशाला में भडकी आग की पुष्टि करते हुये बताया कि अनुमानित 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं गौशाला में मौजूद तीन मवेशी सुरक्षित बचा लिये गये हैं. जोगिंदरनगर एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.