बद्दी के काथा इलाके में गुरुवार को एक भीषण आगजनी की घटना पेश आई है। जिसमें प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लगने से नौ साल का मासूम जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद हुए इस हादसे में बद्दी में 100 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त झुग्गियों में आग लगी उस समय उत्तर प्रदेश निवासी राजू का नौ साल का बेटा भीतर सो रहा था। उसे बचाया नहीं जा सका।
वहीं, प्रशासन ने मौके पर मृतक के परिजनों को 15 हजार की फौरी राहत मुहैया करवाई है। अन्य प्रभावितों को दो-दो हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है।