सोलन-बिलासपुर के साथ सटे शालुघाट में जंगल की आग में चार ट्रक चपेट में आ गए। जिससे एक ट्रक जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं। वहीं, बाकि के 3 ट्रकों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार सोमवार दिन के समय रास्ते के साथ लगती पहाड़ी पर शरारती तत्वों ने घास में आग लगा दी। इस दौरान आग इस तरह भड़क गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और यह बड़ा हादसा पेश आया।
वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है किआग भड़कने का मुख्य कारण तेज हवाएं भी थी। क्योंकि जिस तरह हवा चलती रही और यह आग रोड़ साइड पर लगे ट्रकों तक पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा मौके पर फायर बिग्रेड कर्मियों को बुलाया गया लेकिन, तब तक चार ट्रकों में से एक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। वहीं, बाकि के बचे तीन ट्रकों को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय ग्रामीणों और ट्रक मालिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से पेश आना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस आग की चपेट में से उनको लाखों का नुक्सान हुआ है वह सरकार से मांग करते हैं कि उनको सहायता राशि प्रदान की जाए।