कुल्लू में 4 माह पहले चुराई गई पिकअप को चुराने वाले आरोपियों को रिमांड पर भेजा है। चोरों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि गाड़ी को चुराने के बाद उन्होंने इससे पतलीकहूल से 200 मैटल की सीटें भी चुराई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब चार महीने पहले पतलीकूहल की एक दुकान से 200 मैटल शीट चोरी हुई थीं लेकिन पुलिस को इसको लेकर कोई सुराग नहींमिल रहा था। एसपी शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार पुलिस ने गहनता से छानबीन कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी के अनुसार इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। वहीं पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों से कई राज उगले हैं। तीनों आरोपी कुल्लू जिला के ही बताए जा रहे हैं।