सोलन पुलिस ने एक नाइजीरियन व्यक्ति को 25.48 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फ्रैंक ओबोह (42) के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से अफ्रीकी बताया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक नाइजीरियन व्यक्ति सोलन में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति की तालाशी ली तो उसके पास से 25.48 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह यह चिट्टा सोलन में किसे देने आया था और कितने लोग उसके संपर्क में है।