Follow Us:

गुड़िया मामला: कोटखाई थाने के पूर्व SHO से CBI की कड़ी पूछताछ

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुड़िया केस में CBI द्वारा पुलिस कर्मियों से पूछताछ लगातार जारी है। CBI ने कोटखाई थाने के एक और पूर्व SHO रजनीश से पूछताछ की है। रजनीश गुड़िया केस में पुलिस की SIT में शामिल था। इससे दिल्ली में पूछताछ हुई है। जानकारी के अनुसार CBI ने उससे तीखे सवाल पूछे हैं। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद के गांधीगनर में गुड़िया गैंगरेप और मर्डर के 5 आरोपियों के टैस्ट आरंभ हो गए हैं। लैब में 30 सितम्बर तक ब्रेन मैपिंग, लाई डिटैक्टर और नार्को टैस्ट होंगे।

इस दौरान CBI की जांच अधिकारी भी वहीं पर मौजूद हैं। इस केस की जांच सीमा पाहुजा कर रही है। वह स्पैशल क्राइम यूनिट वन की DSP हैं जबकि सूरज हत्याकांड की जांच ASP आर.के. सेठी कर रहे हैं। सेठी तो अपनी जांच लगभग पूरी करने वाले हैं लेकिन पहले और मूल केस की जांच में अभी तक कोई नई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। टैस्ट के नतीजों पर अगली जांच निर्भर करेगी। इस बीच सी.बी.आई. की टीम ने शिमला में भी संदिग्धों से पूछताछ का सिलसिला जारी रखा है।

CBI SP शिमला के टैक्रीकल विंग में कार्यरत एक ASI से भी पूछताछ कर चुकी है। उसे भी दिल्ली तलब किया गया था। अब गुड़िया केस की हाईकोर्ट में 21 सितम्बर को सुनवाई होगी।