हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले गांव मनोह डाकघर कड़ोहता में एक महिला द्वारा जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला की पहचान रीना देवी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी गांव मनोह भोरंज के रूप में हुई है। पुसिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहर खाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को रीना देवी पत्नी जसविंदर सिंह गांव मनोह डाकघर कड़ोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने जहर निगल लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे भोरंज अस्पताल ले गए । अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखकर उसे जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मृतका अपने पीछे दो मासूम बेटियां एक 3 साल बाद दूसरी डेढ़ साल को दूसरों के सहारे छोड़ गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भोरंज जसवीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। जहर खाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है जांच जारी है।